की दिल के पास दिमाग नहीं है

ये मेरा डर है
कह दो की नाहक है 
दिखा दो की झूठ है
दिल अनजान था 
की ये मेरा डर  है 

ये खोने का डर  है 
कह दो की वादें पक्के थे 
दिखा  दो की मेरी समझ अधूरी है 
दिल नालायक है  
की दिल के पास दिमाग नहीं है 

ये दुरी का डर है 
कह दो की गलत है 
दिखा दो की सब वही है 
दिल नासमझ है
की दिल के पास समझ नहीं है 

कह तो दोगी 
पर सुनेगा कौन
की दिल के पास कान नहीं है 
दिखा तो दोगी 
पर देखेगा कौन 
की दिल के पास आँख नहीं है 

क्या अजीब दुश्मनी है 
की दिल के पास दिमाग नहीं है

Comments

Most Viewed